किसानों के लिए यूरिया व डीएपी का स्टॉक ‘ओपन’

पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की शानदार पहल

अमरावती /दि.17- राज्य के राजस्व मंत्री व अमरावती के जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की पहल पर और उनके आदेशानुसार अमरावती जिले के किसानों हेतु खरीफ सीजन के लिए यूरिया व डीएपी इन रासायनिक खादों के रिजर्व स्टॉक को ओपन यानि खुला कर दिया गया है.
बता दें कि, पालकमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधीश आशीष येरेकर ने विगत दिनों ही चिखलदरा व धारणी क्षेत्र में यूरिया व डीएपी खाद की मांग के संदर्भ में बैठक ली थी. जिसके बाद डीएपी व यूरिया खाद बडे पैमाने पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. खरीफ सीजन के लिए यूरिया के स्टॉक को रिजर्व रखने हेतु दि. विदर्भ को-ऑपरेटिव मार्केटींग फेडरेशन लिमीटेड (नागपुर) तथा महाराष्ट्र कृषि उद्योग महामंडल को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है. जिनके द्वारा अमरावती जिले में 1860.605 मैट्रीक टन यूरिया तथा 808.45 मैट्रीक टन डीएपी का स्टॉक संरक्षित किया गया है. किसानों की जरुरत को देखते हुए जिलाधीश आशीष येरेकर ने विगत 9 जुलाई को यूरिया व डीएपी का स्टॉक खुला करने को मान्यता दी है. जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के आदेशानुसार जिले में कुल 930 मैट्रीक टन यूरिया का स्टॉक अब विक्री के लिए उपलब्ध होगा. मुक्त किया गया रासायनिक खादों का स्टॉक जल्द से जल्द किसानों को उपलब्ध कराने हेतु विक्री के लिए उपलब्ध कराया जाए, ऐसा निर्देश कृषि विकास अधिकारी एम. जे. ताडकर व जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते द्वारा जारी किया गया है.

Back to top button