कचरा संकलन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग
पर्यावरण संवर्धन के लिए पार्डी ग्राम पंचायत की पहल

मोर्शी/दि.10 – यहां से करीब 5 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पार्डी में पर्यावरण संवर्धन के लिए बंजर जमीन पर हजारों की संख्य में वृक्षारोपण किया गया. ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. आंगनवाड़ी सौर ऊर्जा पर प्रकाशमय हो रही है. वहीं अब कचरा संकलन के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग किया जाएगा. इससे वायु प्रदूषण भी कम होगा और डीजल की बचत होगी.
ग्राम पंचायत पार्डी में 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिन और मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान अंतर्गत गुट विकास अधिकारी स्वप्निल मगदूम की कल्पना के आधार पर महाश्रमदान का आयोजन किया गया. वनराई बांध का निर्माण किया गया और गांव में स्वच्छता रैली निकाली गई. श्मशान भूमि में सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही पार्टी ग्राम पंचायत की ओर से कचरा संकलन के लिए इलेक्ट्रिक कचरा संकलन वाहन का लोकार्पण भी किया गया. इस अवसर पर मोर्शी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी स्वप्निल मगदूम सहायक गट विकास अधिकारी प्रीति खटींग, विस्तार अधिकारी सुधाकर भिवगड़े, पंचायत समिति मोर्शी के सभी अधिकारी और कर्मचारी, पार्टी सरपंच वर्षा वानखेड़े, उपसरपंच प्रवीण ठवली, सदस्य राघवेंद्र निभोरकर, अरुणा वालके, ग्रामविकास अधिकारी माधुरी देवघरे, प्रवीण वानखेड़े, प्रफुल्ल ठवली, रामेश्वर मोंधे, आंगनवाड़ी सेविका, सहायक, रोजगार सेवक रियाज सौदागर सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
* बंजर जमीन पर हरियाली
पार्डी में सरकारी ई-क्लास जमीन बंजर थी. उक्त जमीन पर ग्राम पंचायत की पहल पर 2020 से 2021 में 5000, 2022 से 2023 में 10 हजार, 2025-2026 के तहत 5000, सामाजिक वनीकरण विभाग की ओर से 3000 और सीएसआर फंड के तहत 4500 पौधे लगाए गए है. उक्त जानकारी गट विकास अधिकारी स्वप्निल मगदूम ने दी है.





