यूटीए ने मेधावी विद्यार्थियोें का किया सत्कार

अमरावती/दि.2- विदर्भ के सबसे बडे उर्दु संगठन तथा विद्यार्थी हित के लिए सदैव तत्पर उर्दू टीचर्स एसोसिएशन (यूटीए) की ओर से 29 जून की विभागीय स्तर पर विषय प्रविण्य प्राप्त अल्पसंख्यक मेधावी छात्रों का सम्मान व सत्कार समारोह आयोजित किया. वालगांव रोड स्थित मुगल पैलेस में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक ने की. प्रमुख अथिति के रूप में जिला परिषद माध्यमिक शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख जिला परिषद गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य साबिर खान, युटीए के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश व सचिव सादिक नय्यर मंच पर उपस्थित रहे. समारोह की शुरूआत तिलावत ए कुरान से की गई. अतिथियों के सत्कार के बाद उर्दु टीचर्स एसोसिएशन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश ने प्रास्ताविक में बताया कि उर्दू टीचर्स एसोसिएशन का उदय 2004 में हुआ, तब से संगठन आज तक हर वर्ष विद्यार्थियों की होैसला अफजाई करने हेतू सत्कार कार्यक्रम आयोजित करती हेै. शिक्षिकों की समस्यायों के निराकरण के लिए लडने के अलावा विद्यार्थियों के हितों पर भी संगठन ध्यान देता है प्रमुख अतिथि शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख ने इस आयोजन के लिए युटीए को मुबारकबाद दी तथा शिक्षण विभाग सदैव इस तरह के आयोजन करने पर युटीए के साथ रहेगा, ऐसा आश्वासन भी दिया. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियोे की सफलता पर मुबारकबाद दी. विशेषत नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी.
अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक ने युटीए के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि, वह खुद इस संगठन के सचिव रहे है. संगठन लगातार बढ भी रहा है. उसके समाज हित के कार्य भी बढ रहे है. नीट परीक्षा में 666 अंक प्राप्त कर पूरे भारत वर्ष में 21 वीं तथा महाराष्ट्र में तीसरी रैक प्राप्त छात्र उम्मेद खान, बडनेरा की 522 अंक प्राप्त छात्रा अलिजा आफताब खान तथा सैफिया स्कूल की छात्रा फाहेका तसनीम नीशाद अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युटीए का आभार माना तथा विद्यार्थियो को खुब परिश्रम कर शिक्षा क्षेत्र में तरक्की हेतु कामना की. कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे. पूरे संभाग से आए विद्यार्थियों के लिए नाश्ता और भोजने की व्यवस्था की गई थी, कार्यक्रम का सफल संचालन राईस अहमद ने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. मोहम्मद हारिस ने किया विद्यार्थियों का हौसला अफजाई स्वरूप उन्हें स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, कार्यक्रम को सफल बनाने युटीए के विभागीय उपाध्यक्ष असरार अहमद, मोहम्मद जावेद, सचिव सादिक नय्यर, काजी, सलाहुद्दीन, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नसीम, मोहम्मद गौस, मोहम्मद, हारीस, मोहम्मद अतिकुर्रहमान, शहर अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमोद्दीन, इलियास परवेज, एजाज अख्तर, मोहम्मद फेैजान, अबरार , अफराज अहमद, रिजवान खान, समीना सुल्ताना मैंडम, अदनान अहमद, मोहम्मद आरिफ, एजाज उर्फ अज्जू हफीज खान, अंसार अहम्मद, आसिफ खान, हारून शाह, आदि पदाधिकारियों ने परिश्रम किए.
सत्कार समारोह में प्राचार्य अनीस खान, एजाज सर, जफर इकबाल, मोहम्मद फैजान, वहीद खान, रहेबर खान, मुजीब अहमद, समीर अख्तर, सज्जाद खान, फरहान दानिश नंदगांव खंडेश्वर, अनवर साजिद (मुख्याध्यापक) शिराला, अयाज खान परतवाडा, मोहम्मद आरिफ अंजनगांव सुर्जी, मनपा शाला अमरावती से जिशान सर अनवर सर फाल्कन इंग्लिश स्कूल से शाजिया मैडम आदि प्रमुखता ये उपस्थित रहे.

Back to top button