ट्रक से ढाई करोड की वैक्सीन चोरी

वाशिम/ दि. 30- भिवंडी से नागपुर, रायपुर होते हुए वैक्सीन लेकर कोलकाता जा रहे ट्रक से ढाई करोड के 46 बक्से चोरी हो जाने की घटना कारंजा शहर के पास कुछ देर से उजागर हुई. इस बारे में ट्रक चालक की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने न केवल अपराध दर्ज किया. बल्कि तेजी से चोरी गये वैक्सीन के बक्से खोजने का कार्य आरंभ कर दिया है.
पुलिस सूत्रों ने शिकायत के आधार पर बताया कि ट्रांसपोटर मनोज शर्मा ने दी जानकारी के अनुसार महेश कार्गो मूवर्स का ट्रक टीके के बक्से लेकर जा रहा था. समृध्दि हाईवे पर कारंजा शहर के पास ट्रक में रखे 46 बॉक्स उडा दिए गये. ट्रक में कुल 408 डिब्बे लोड किए गये थे. चोरी गये वैक्सीन बॉक्स की कीमत 2 करोड 50 लाख से अधिक बताई जा रही है.

Back to top button