प्रभाग क्र. 3 में भाजपा से वैभव बगणे की दावेदारी
ओबीसी आरक्षित सीट से मिल सकता है मौका

* पूर्व मंत्री पोटे ग्रुप के साथ जुडे है वैभव बगणे
अमरावती /दि.11 – मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 3 नवसारी में भाजपा की टिकट के लिए पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता वैभव रवींद्र बगणे द्वारा दावेदारी पेश की गई है. जिन्हें पार्टी द्वारा इस प्रभाग में ओबीसी संवर्ग हेतु आरक्षित सीट से चुनाव लडने का मौका भी दिया जा सकता है. इस बात के मद्देनजर संभावित प्रत्याशी के तौर पर वैभव बगणे प्रभाग क्र. 3 में मतदाताओं के साथ सीधा संपर्क साधते हुए एक तरह से अपना चुनाव प्रचार करना भी शुरु कर दिया है.
बता दें कि, प्रभाग क्र. 3 नवसारी से भाजपा की टिकट के लिए दावेदार रहनेवाले वैभव बगणे विगत लंबे समय से पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के साथ जुडे हुए है और पार्टी के लिए भी बेहद समर्पित है. इसके चलते उन्हें प्रभाग क्र. 3 में भाजपा की टिकट के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. साथ ही साथ प्रभाग क्र. 3 में अन्य तीन सीटों के लिए ऋषिकेश देशमुख, प्रतिभा खंडारे व रिता मोकलकर की भी सशक्त दावेदारी है. जो वैभव बगणे के साथ प्रभाग क्र. 3 नवसारी हेतु तैयार किए जानेवाले 4 प्रत्याशियों के पैनल में शामिल दिखाई दे सकते है.





