श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी

अमरावती/ दि. 18 मंगलवार 30 दिसंबर को ‘वैकुंठम’ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर, जयस्तंभ चौक यहां पर वैकुंठ एकादशी का उत्सव हर साल की तरह इस साल भी आयोजित किया गया है. उत्सव की शुरूआत सुबह 5 बजे भगवान व्यंकटेश की पूजा- अभिषेक से होगी. उसके बाद सुबह 6 बजे पालकी वैकुंठद्बार से निकलकर खत्री कंपाउंड, जयस्तंभ चौक, बेस्ट सिनेमा इस मार्ग से होकर पुन: मंदिर में आयेगी. वैकुंठ एकादशी की विशेषता यह है कि मंदिर की उत्तर दिशा में स्थापित वैकुंठद्बार साल में केवल इसी दिन खोला जाता है. दर्शन के लिए सुबह 6 बजे से 2 बजे तक और पुन: शाम को 4 बजे से रात 10 बजे तक शुरू रहेगा. अत: भक्तों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर इस अवसर का लाभ ले.

 

Back to top button