बडे बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनी वैकुंठ एकादशी

अमरावती/दि.30 – स्थानीय गांधी चौक स्थित बडे बालाजी मंदिर में आज मंगलवार 30 दिसंबर को बडे हर्षोल्लास के साथ वैकुंठ एकादशी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर के महंत मुरारीदासजी महाराज ने बडे बालाजी के विग्रह की शानदार साज-सज्जा करने के साथ ही पूरे विधि-विधान के साथ आरती एवं पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिर में दर्शन हेतु भाविक श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड भी उमडी. सभी भाविकों को प्रसाद का वितरण किया गया.





