वाल्मिक कराड को चौराहे पर दें फांसी
संतोष देशमुख हत्याकांड के विरोध में महाराष्ट्र में निकले मोर्चे

* युवा सेना की राज्य सरकार से मांग
अमरावती /दि.6– मस्साजोग गाँव के सरपंच संतोष देशमुख की जन्य हत्या केवल एक अपराध ही नहीं, बल्कि मानवता पर कलंक है जिन्होंने गांव के हित के लिए, जनता की भलाई के लिए स्वयं का जीवन दांव पर लगा दिया. उनकी ही निर्दयता से हत्या कर देना काफी क्रूरता का मामला है. किसी समय एक मामूली दुबले-पतले वाल्मिक कराड़ नामक गुंडे ने बीड़ में अपनी दहशत का साम्राज्य निर्माण किया. उसकी इस क्रूरता का शिकार बने सरपंच संतोष देशमुख के हत्याकांड के विरोध में संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में मोर्चे निकाले जा रहे है. युवा सेना ने वाल्मिक कराड को भरे चौराहे पर फांसी देने की मांग राज्य सरकार से की है.
युवा सेना ने राज्य सरकार से इस प्रकरण को द्रूतगति न्यायालय में चलाकर आरोपियों को कडी से कडी सजा देने की मांग की है. आंदोलनकर्ताओं ने कहा कि, युवा सेना देशमुख परिवार के साथ तटस्थ खडी है. यह संघर्ष संतोष देशमुख के परिजनों को न्याय मिलने तक इसी तरह जारी रहेगा. आंदोलन में प्रवीण दिधाते, वरिष्ठ शिवसैनिक राजेश कुयटे, प्रकाश पाथरे, बडनेरा विधानसभा अध्यक्ष पवन सोलंके, उपजिला प्रमुख दीप खांडेकर, अमरावती तहसील प्रमुख आयुष देशमुख तथा शहर सचिव चेतन गोगे, अथर्व गायकवाड, शहर सचिव शुभम ढेंगे, कौशिक बिसेन, गौरव माटे, सतीश वानखडे, प्रेम इंगोले, प्रसाद खाटोलकर, राहुल पवार सहित युवा सेना के पदाधिकारी तथा युवा सैनिक बडी संख्या में शामिल हुए थे.





