सीजेआई भुषण गवई पर हमले की वंचित अघाडी ने की निंदा

दर्यापुर/दि.8 – मुख्य न्यायाधीश भुषण गवई पर हुए हमले की वंचित बहुंजन अघाडी ने कडी निंदा की. जिसमेंं जिलाध्यक्ष संजय चोरपगार ने कहां कि मनुवादी विचारो के वकील राकेश किशोर ने सर्वच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी.आर गवई पर जुता फेककर ‘मै सनातन का अपमान बदार्र्श्त नहीं करूंगा’ कहने का घृणित कार्य किया हैं. डॉ. बाबासाहेंब आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से देश को पाच हजार वर्षो तक गुलाम रखने वाली इस मनुवादी जाति व्यवस्था से मुक्ति दिलाई थी. इसलिए आज ये मनुवादी लोग न्यायपालिका के सर्वोच्च पद पर बैठे एक दिलित मुख्य न्यायाधीश को बर्दाश्त नहीं कर सकतें.
संजय चोरपगार ने आगे ेकहां की मुख्य न्यायाधीश गवई की मां ने हाल ही में आरएसएस के कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था. यह देश संविधान द्वारा प्रदत्त स्वतंत्रता, समानता ओैर बंधुत्व के मुल्यो पर खडा हैं. संविधान द्वारा दिए गए सामाजिक न्याय और समान अवसर के सिंद्धांत मनुवादी लोागो की सोच के खिलाफ हैं.आज देश में दक्षिणपंथी विचारो का बोलबाला हैं. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने एक सदी पुरी कर ली हैं और ऐसे समय में न्यायपालिका के सर्वोच्च पद पर एक दलित व्यक्ति का आसीन होना इन मनुवादियो की नजर में बहुत बडी बात हैं. अखंड भारत के बहनें ये लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था और कानून के राज को उखाड फेककर मनुवादी व्यवस्था कों पुनर्स्थापित करना चाहते हैं.

Back to top button