वंचित आघाडी पहुंची कलेक्ट्रेट
बीजेपी प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप

* जांच व कार्रवाई की मांग
अमरावती /दि.5 – वंचित बहुजन आघाडी ने चांदुर रेलवे के नगराध्यक्ष पद चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी द्वारा कथित रुप से पैसे बांटने के आरोप में जांच और कार्रवाई की मांग आज जिलाधीश आशीष येरेकर को निवेदन देकर की. इस समय युवक प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा, विजय चौरपगार, राहुल मेश्राम, संजय चौरपगार और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिस आयुक्त को भी निवेदन दिए जाने की जानकारी है.
इस समय रमेश आठवले, बापूलाल धाकडे, बाबाराव गायकवाड, आनंदराव इंगले, शैलेश बागडे, विजय डोंगरे, अजय तायडे, भूषण हिवराले, अलंकार बागडे, बुद्धीवान डोंगरे, हिम्मत वानखडे, देवानंद इंगले, अजय तायडे आदि अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि, वंचित बहुजन आघाडी के नीलेश विश्वकर्मा ने इलेक्शन के दिन ही आरोप किए थे. उनकी कॉल पर कलेक्टर आशीष येरेकर प्रत्यक्ष बूथ अवलोकन के लिए चांदुर रेलवे पहुंचे थे. उस समय भी विश्वकर्मा ने अपनी मौखिक शिकायत जिलाधीश से की थी.





