वंचित बहुजन आघाडी का आंदोलन सफल
ताला ठोको आंदोलन रद्द

दर्यापुर/ दि. 1 – शहर में पिछले दो वर्षो से नप की लापरवाही से शहर की सडकों की दुर्दशा को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष संजय चौरपगार द्बारा नगर परिषद को निवेदन सौंपकर सडकों पर पडे गढ्ढों में मुरूम डालने की मांग 30 जुलाई को की थी. किंतु 1 महीना बीत जाने के बाद भी नप द्बारा दखल नहीं लिए जाने पर पुन: 25 अगस्त को निवेदन सौंपकर मांग पूरी न होने पर 29 अगस्त को नगरपालिका पर ताला ठोको आंदोलन की चेतावनी दी गई थी.
जिलाध्यक्ष चौरपगार द्बारा दी गई चेतावनी की दखल नप द्बारा ली गई और 27 अगस्त से सडकों के गढ्ढों को मुरूम डालकर भरने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें वंचित बहुजन आघाडी का आंदोलन सफल रहा और उन्होंने ताला ठोको आंदोलन रद्द कर दिया, ऐसी जानकारी वंचित बहुजन आघाडी के पश्चिम विभाग जिलाध्यक्ष संजय चौरपगार ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी है.





