वंदे भारत एक्सप्रेस गंतव्य के लिए रवाना

बडनेरा रेलवे स्थानक पर मान्यवरों ने किया भव्य स्वागत

* अजनी- पुणे रेल मार्ग पर दौडनेवाली पहली ट्रेन
अमरावती / दि. 11 – नागपुर से रवाना हुई अजनी -पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बडनेरा रेलवे स्थानक पर स्टॉपेज दिया गया है. अजनी- पुणे रेल मार्ग पर दौडनेवाली इस पहली ट्रेन के भव्य स्वागत समारोह का आयोजन रविवार को किया गया था. जिसमें प्लेटफार्म नं. 2 पर दोपहर 1.38 बजे मान्यवरों ने भव्य स्वागत किया और दोपहर 1.50 बजे 73 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी आशीष येरेकर, भाजपा जिला शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे मध्य रेलवे भुसावल के सीनियर डीईएम, गौतम मुसक, एसीएम अभयकुमार शर्मा, वी.एस. वडनेरे, स्टेशन मास्टर, एम.एम. चंदनखेडे तथा बडी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित थे.
वंदे भारत एक्सप्रेस बडनेरा रेलवे स्थानक पर दोपहर 1.38 बजे पहुंची और यहां 12 मिनट रूककर 1.50 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस दौरान रेलवे स्थानक पर रेलवे प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने बडनेरा बसस्थानक के वाणिज्य निरीक्षक राहुल पुनवटकर, आकाश गवई, प्रकाश लोणारे, जेके वडालकर, मुख्य टिकट निरीक्षक मुकुंद सहस्त्रबुध्दे, गौतम गोडे, प्रणव लोणारे, रूपाली साखरे ने अथक प्रयास किए.

* 90 स्कूली छात्रों ने की पहली यात्रा
भुसावल रेल प्रबंधक ने 90 विद्यार्थियों के लिए बडनेरा- भुसावल की यात्रा इस गाडी से करवाई. जिससे देश की आधुनिक रेल सेवा का लाभ लेते इन मासूमों के चेहरे खिल उठे थे. इससे यह भी सिध्द हुआ कि अमरावती से पुणे जानेवाले विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों के लिए वंदे भारत की सुविधा महत्वपूर्ण है. शेगांव में स्टॉपेज देने से गजानन महाराज भाविकों के लिए एक और सुविधा हुई है.

* सांसद को खटका समय
सांसद बलवंत वानखडे ने ट्रेन के टाइमिंग पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि दिन में सफर करना व्यापारियों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए थोडा असुविधाजनक है. फिर भी कांग्रेस नेता ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम विदर्भ से चलाने के लिए रेल मंत्रालय का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे वंदे भारत का टाइमिंग संध्या समय करवाने के लिए रेल मंत्रालय से अनुरोध करेंगे.

* दूसरे दिन भी 61 प्रतिशत यात्री
वंदे भारत की नागपुर के अजनी स्टेशन से आज से नियमित सेवाएं शुरू हो गई. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आज समाचार लिखे जाने तक मंगलवार की ट्रेन संख्या 26102 अजनी- पुणे में 61% बुकिंग हो चुकी थी. यह ट्रेन सोमवार के अलावा सप्ताह के 6 दिन चलेगी. पुणे से लौटती यात्रा में मंगलवार को छोडकर 26101 यह ट्रेन 6 दिन सेवा देगी. वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहिल्यानगर, दौंड में स्टॉपेज दिए गये हैं. ट्रेन की टिकट बुकिंग केवल ऑनलाइन रूप से होती है.

* वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं
सभी कोच एयंर कंडीशनिंग सिस्टम से सुसज्जित है. यात्रियों की संख्या के आधार पर तापमान स्वचालित रूप से समायोजित होता है. लंबी दूरी की यात्रा के लिए आरामदायक डिजाइन वाली सीटें, सभी कोच में एलईडी और परिवेश प्रकाश व्यवस्था, कोच में स्वचलित स्लाइडिंग दरवाजे, मनोरम दृश्यों के लिए बडी पैनोरमिक खिडकियां बायो- वैक्यूम शौचालय, सुरक्षितता की दृष्टि से आग का पता लगाने और बुझाने की प्रणालियां, पूरी ट्रेन में कैमरों से निगरानी, प्रत्येक कोच में इंटरकॉम सिस्टम, पुनयोर्जी ब्रेकिंग जो 30 फीसदी उर्जा तक बचाती है. तेज गति पर भी आराम सुनिश्चित करती है. मेक इन इंडिया पहल के एक उत्पाद के रूप में यह ट्रेन अत्याधुनिक तकनीक और आत्मनिर्भरता के प्रति राष्ट्र की प्रतिबध्दता को रेखांकित करती है.

* 9 घंटे में पुणे
बडनेरा से दोपहर को 12 बजकर 2 मिनट से प्रस्थान करनेवाली वंदे भारत उसी दिन रात 9.50 बजे पुणे पहुंच जायेगी. पुणे से अजनी- नागपुर की ओर जानेवाली ट्रेन सुबह 6.25 बजे रवाना होकर बडनेरा में दोपहर 4 बजकर 8 मिनट पर आयेगी और शाम 6.25 बजे वह नागपुर पहुंचेगी. ेवंदे भारत से अकोला का सफर लगभग 500 रूपए और शेगांव के लिए 600 रूपए किराया होगा. जबकि पुणे का किराया 1925-3310 रूपए रहने की जानकारी दी गई है. ट्रेन में यात्री अल्पोहार, चाय और भोजन का भी ऑर्डर कर सकते हैं.

Back to top button