वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे चली देरी से

अमरावती/दि. 19 – मुंबई- नागपुर मार्ग के मुर्तिजापुर स्टेशन पर हाल ही में शुरू हुई नागपुर- पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे खडी रहीं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.
मुर्तिजापुर से बोरगांव रेलवे स्टेशन के दौरान पोल क्रमांक 599/12 के निकट एक मालगाडी का कपलिंग टूटने से नागपुर के भुसावल रेल मार्ग का रेल यातायात बाधित हो गया. लेकिन मालगाडी के लोकोपायलट की सतर्कता से बडी दुर्घटना टल गई. इस कारण वंदे भारत एक्सप्रेस मुर्तिजापुर स्टेशन पर दो घंटे खडी रहीं. तथा रेल मार्ग की कुछ अन्य ट्रेन भी देरी से चली. घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने युध्दस्तर पर दुरूस्ती का काम कर मालगाडी अकोला की तरफ रवाना की.





