वंदे भारत की सवारी हिट

पुणे जाने के लिए कर रहे विदर्भ वासी पसंद

* 5 हजार यात्रियों ने लिया लाभ
अमरावती/ दि. 23 – 10 दिनाेंं में ही स्पष्ट हो गया कि विदर्भ से पुणे के लिए वंदे भारत इस आध्ाुनिक रेल सुविधा को यहां के लोग पसंद कर रहे हैं. 5 हजार से अधिक यात्रियों ने ट्रेन की सवारी कर ली. रेलवे को भी 67 लाख की आमदनी हो गई है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम विदर्भ से हजारों युवा जॉब और पढाई के लिए पुणे जाना- आना करते रहते हैं. पुणे के लिए रेलवे की सुविधा हैं. किंतु वंदे भारत की डिमांड क्षेत्र के युवा कर रहे थे.् वह मांग पिछले 11 अगस्त से साकार हो गई. जब सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलाई जा रही र्है. ट्रेन की क्षमता 620 यात्रियों की है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आकुपन्सी अच्छी है. ट्रेन फुल जा रही है. अब गौरी गणपति का और उसके बाद दशहरा दिवाली का त्यौहार होने से वंदे भारत को बडी संख्या में पसंद किया जायेगा.
* वंदे भारत एक्सप्रेस को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. पुणे से यह ट्रेन रोज फुल जा रही है. शेगांव , अकोला, अमरावती के प्रवासी अधिक होते हैं.
– हेमंत बेहरा,
पीआरओ

Back to top button