कुर्डुवाडी में रूकेगी वंदे भारत
नये स्टॉपेज की रेलवे द्बारा घोषणा

सोलापुर./ दि.31- वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में घोषणा करते हुए रेलवे ने जिले के कुुर्डुवाडी और किर्लोस्कर वाडी में भी स्टॉपेज घोषणा की है. हुबली-पुणे वंदे भारत गाडी संख्या 20669/ 20670 और सीएसएमटी – सोलापुर वंदे भारत गाडी संख्या 22225/ 22226 को अब दौंड में भी स्टॉपेज मंजूर हो गया है.
सीएसएमटी- सोलापुर ट्रेन को दादर में शाम 4.15 बजे, ठाणे में 4.33 बजे, कल्याण में 4.51 बजे, पुणे में 7.10 बजे, कुर्डूवाडी में रात 9.28 बजे स्टॉपेज दिए गये हैं. लौटती यात्रा में कुर्डुवाडी में सबेरे 6.53 बजे, पुणे 9.15 बजे, कल्याण 11.50 बजे, ठाणे 12.10 बजे, दादर 12.35 बजे स्टॉपेज रहेंगे.
उत्तर महाराष्ट्र में फिलहाल 12 वंदे भारत ट्रेने चल रही है. यात्रियों से बढिया रिस्पॉन्स मिल रहा है. दोनों प्रमुख यात्री गाडियों को उपर उल्लेखित स्टॉपेज दिए गये हैं.





