वनिता धर्माले-केने आज दिखेंगी केबीसी के मंच पर

अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मिला मौका

अमरावती/दि.15-शहर के प्रतिष्ठित नागरिक सुनील धर्माले की पत्नी विनिता सुनील धर्माले (केने) को आज 15 दिसंबर से 18 दिसंबर दौरान सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘कौन बनेगा करोडपति’ शो में हिस्सा लेने का मौका मिला है. महानायक अमिताभ बच्चन के वह 16 और 17 दिसंबर को हॉट सीट पर दिखेंगी. इस ऐतिहासिक पल का साक्षीदार बनने और विनिता धर्माले-केने का उत्साह बढाकर शुभकामनाएं देने का अनुरोध उनके परिजनों ने किया है.

Back to top button