जुलाई माह में विभिन्न पर्व-त्यौहार व उपक्रम

अमरावती/दि.1 – आज से शुरु हुए जुलाई माह में अगले 31 दिनों के दौरान विभिन्न पर्व एवं त्यौहारों सहित कई उपक्रम व दिनविशेष पड रहे है. जिसके चलते पूरे जुलाई माह के दौरान ऐसे उपक्रमों व आयोजनों की अच्छी-खासी गहमागहमी रहेगी. विशेष उल्लेखनीय है कि, जुलाई माह के पहले ही दिन आज मंगलवार 1 जुलाई विश्व कृषि दिवस निमित्त जिला परिषद के सभागार में प्रगतिशील महिला किसानों का सत्कार समारोह सुबह 11 बजे आयोजित किया गया. जिसमें उत्कृष्ठ काम करनेवाली महिलाओं को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया.
* बुधवार 2 जुलाई – जिप आस्थापना दिवस
जिला परिषद से संबंधित शिकायतों के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त बैठक – सुबह 11 बजे से.
* रविवार 6 जुलाई – आषाढी एकादशी
देवशयनी आषाढी एकादशी निमित्त कौंडण्यपुर में वर्धा नदी पूजन व धार्मिक कार्यक्रम – तडके 5 बजे से.
* सोमवार 7 जुलाई – शिकायत निवारण दिवस
जिला परिषद से संबंधित प्रलंबित शिकायतों को हल करने हेतु जिप सीईओ के दालान में सुनवाई – सुबह 10 बजे से.
* गुरुवार 10 जुलाई – गुरु पुर्णिमा
कौंडण्यपुर स्थित इस्कॉन मंदिर, विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर व अंबादेवी संस्थान में विविध कार्यक्रम तथा महाप्रसाद – सुबह 10 बजे से.
* बुधवार 16 जुलाई – क्रीडा स्पर्धा
जिला शालेयस्तरिय सुब्रतो चषक फूटबॉल स्पर्धा, सायंस्कोअर मैदान पर – सुबह 9 बजे से.
* बुधवार 23 जुलाई – लोकमान्य तिलक जयंती
लोकमान्य तिलक की जयंती निमित्त अमरावती के नगर वाचनालय में विशेष कार्यक्रम – सुबह 8 बजे से.
* शुक्रवार 25 जुलाई – रा. सू. गवई स्मृति दिवस
पूर्व राज्यपाल रा. सू. उर्फ दादासाहेब गवई के दसवें स्मृति दिवस अवसर पर गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के दारापुर स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम – सुबह 10 बजे से.
* मंगलवार 29 जुलाई – नागपंचमी
श्रावण मास का पहला त्यौहार रहनेवाले नागपंचमी निमित्त शहर के सभी नाग मंदिरों में विशेष उत्सव एवं पूजन – सुबह 8 बजे से.





