‘वारकरी चालले पंढरी ची वाट….’

परसों नई अमरावती से पंढरपुर स्पेशल

* दोपहर 2. 40 बजे छूटेगी वारकरियों को लेकर
* आगामी रविवार 6 जुलाई को है आषाढी एकादशी
अमरावती/ दि. 30- अगले रविवार 6 जुलाई को आषाढी एकादशी का वारकरी का सबसे बडा त्यौहार रहने से एक ओर जहां एसटी निगम ने अमरावती जिले से 175 बसों की खास फेरियां पंढरपुर के लिए नियोजित की है. दूसरी ओर मध्य रेलवे ने भी 8 स्पेशल ट्रेन विदर्भ से पंढरपुर के लिए रखी हैं. इसी कडी में नई अमरावती से 2 और 5 जुलाई को दो दिन दोपहर 2.40 बजे पंढरपुर स्पेशल प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह 9 बजकर 10 मिनट को पंढरपुर पहुंचेगी. यह जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी और बताया कि सभी वेबसाइट और खिडकी पर आरक्षण सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अमरावती से रेलगाडी से पंढरपुर विठोबा के दर्शन हेतु जाने हजारों वारकरी तैयार हैं. पास पडोस के नगरों और गांवों से उनका अमरावती आगमन कल शाम से प्रारंभ हो जाने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि 400 से अधिक वारकरियों ने आरक्षण करवाया है. ट्रेन संख्या 01119 परसों बुधवार 2 जुलाई की दोपहर रवाना होगी.
ट्रेन को अकोला, शेगांव, मलकापुर, मूर्तिजापुर, बडनेरा में स्टॉपेज दिए गये हैं. आगे भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, नगर, दौंड, कुडूवाडी में स्टॉपेज रहने की जानकारी हैं. ट्रेन में दो एसी 3 टीयर कोच, 10 स्लीपर क्लास कोच, 4 जनरल द्बितीय श्रेणी कोच और 2 जनरल द्बितीय श्रेणी सिटींग कम लगेज वेन और गार्ड ब्रैक वेन रहेगी.
ट्रेन संख्या 01120 पंढरपुर से नई अमरावती के लिए 3 और 6 जुलाई को शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेगी. लौटती यात्रा में भी उपरोक्त स्टॉपेज रहेेंगे. आषाढी एकादशी पर पंढरपुर जाने के लिए वारकरियों की सुविधार्थ रेलवे नागपुर से भी दो ट्रेने चला रहा है. जो 4 और 5 जुलाई को रवाना होगी. बडनेरा से दोपहर 12 बजे यह ट्रेन पकडी जा सकती है. हालांकि ट्रेन मीरज तक ही जायेगी. इस ट्रेन को भी उपरोक्त समान स्टॉपेज रहने की जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी.
* सियासी दल आवभगत के लिए तैयार
वारकरियों की सेवार्थ अनेक सामाजिक संगठन परसों नये अमरावती स्टेशन उमडेंगे. उसी प्रकार बीते वर्षो की परंपरा को देखते हुए लगता है कि सभी प्रमुख दल के पदाधिकारी भी वारकरियों को अल्पोपहार और उपहारों के साथ विदाई देने पहुुंचेंगे. नया अमरावती स्टेशन पाउले चालली पंढरीची वाट…., माझे माहेर पंढरी… जैसे भजनों से गुंजायमान होगा.

Back to top button