वर्षा मीणा अकोला की नई कलेक्टर

कुंभार का तबादला

अकोला/ दि. 20- अकोला के जिलाधिकारी अजीत कुंभार का तबादला किया गया है. उनके स्थान पर आयएएस वर्षा मीणा को अकोला में जिम्मेदारी दी गई है. वर्षा मीणा का ट्रांसफर ऐसे समय हुआ है. जब अकोला जिले में अतिवृष्टि के कारण खेती किसानी का काफी नुकसान हुआ है. कलेक्टर कुंभार ने कल ही नुकसान का जायजा लिया था. नई जिलाधीश वर्षा मीणा 2018 बैच की आयएएस अधिकारी है. वे जालना जिला परिषद की सीईओ रहते हुए अपने कामकाज के अनोखे अंदाज के कारण चर्चा में आयी थी. उन्होंने अपने बेटे को आंगणवाडी में दाखिल किया था. महाराष्ट्र काडर की आयएस मीणा ने अभिभावकों के सामने सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया था. वे शीघ्र अकोला में पदभार संभालेगी. महापालिका और जिला परिषद चुनाव से ठीक पहले वर्षा मीणा का अकोला की कलेक्टर बनना महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Back to top button