वरूण सरदेसाई का जन्मदिन मनाया

वृध्दाश्रम में भोजन

अमरावती/ दि. 23– शिवसेना उबाठा ने युवासेना सचिव तथा विधायक वरूण सरदेसाई का जन्मदिन आज वलगांव के गाडगे महाराज वृध्दाश्रम में फल वितरण और अन्न दान कर मनाया. जिला प्रमुख पराग गुडधे के मार्गदर्शन में उप जिला प्रमुख शिवराज चौधरी ने यह आयोजन किया.
इस समय शिवसेना तहसील प्रमुख नितिन हटवार, विधानसभा संगठक नरेंद्र निर्मल, उप शहर प्रमुख विजय ठाकरे, युवा सेना तहसील प्रमुख विपिन ढोंगे, वैभव मोहोकार, रोहित ठाकरे, प्रतीक सोनटक्के, अनिकेत तायवाडे, भूषण बिसे, निखिल धर्माले, पंकज वाघ, शुभम मिसलकर, अक्षय देउलकर, अजय बोबडे और शिवसैनिक, युवा सैनिक उपस्थित थेे.

Back to top button