‘वसा’ को 2025 का सोमेश्वर पुसतकर लोकगौरव पुरस्कार
अगस्त माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा पुरस्कार का वितरण

अमरावती /दि.14– जख्मी, बीमार, आवारा और अपंग प्रामियों का ध्यान, उपचार और पुनर्वसन करनेवाली वसा नामक संस्था का सोमेश्वर पुसतकर लोकगौरव पुरस्कार – 2025 के लिए चयन किया गया है.
शिवसेना के नेता व आजाग हिंद गणेशोत्सव मंडल के कार्यकर्ता सोमेश्वर पुसतकर के स्मृति प्रित्यर्थ समाजसेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय काम करनेवाले व्यक्ति अथवा सामाजिक संस्था अथवा संगठना को हर वर्ष लोकगौरव पुरस्कार दिया जाता है. एक लाख रुपए नकद, मानपत्र और स्मृतिचिन्ह इस पुरस्कार का स्वरूप है. अगस्त माह के पहले सप्ताह में यह पुरस्कार वितरण होगा. सोमेश्वर पुसतकर ने अपने जीवन में सैंकडो जरूरतमंद लोगों की सहायता की. जाति, धर्म, विचारधारा, संगठना का विचार न करते हुे उन्होंने समाज के अलग-अलग घटको को कायम साहस देने का काम किया. उनके इन कार्यो को जारी रखने और उनके जैसा काम करनेवाले व्यक्ति व संस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लोक फाउंडेशन, कृषि विकास प्रतिष्ठान, आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल, न्यू आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल व सोमेश्वर पुसतकर मि6 मंडल आदि संस्था की तरफ से हर वर्ष पुसतकर की स्मृति प्रित्यर्थ यह पुरस्कार दिया जाता है.





