निस्वार्थ पशु सेवा के वसा संस्था के 14 वर्ष पूर्ण
नया लोागों, टी-शर्ट और अॅनिमल रेस्क्यू हेल्पलाइन का अतिथियों के हस्ते उद्घाटन किया गया जाएगा

अमरावती /दि.8 – शहर की सडकों पर बेसाहारा पशुओं के कल्याण के लिए काम करने वाले पशु-प्रेमी युवाओं द्वारा स्थापित वसा संस्था कल अपने 14 वर्ष पूरे कर रही है. पिछले 14 वर्षो में नि:स्वार्थ भाव से पशु सेवा के लिए कार्यरत इस वसा संस्था ने 25,000 से अधिक घायल, बीमारी, अंधे, विकलांग, बूढे श्वानों, बिल्लियों, गायों भैेसों गंधों, बैलों, सूअरों, विभिन्न पक्षियों, बंदरों, नील गायों, हिरणों, सौंपों, घोरपडियों, नेवालों कोे चिकितसा सेवाएं प्रदान की है.
*“ वसा की संस्था की स्थापना”
शुभमनाथ सायंके, निखिल फुटाने, गणेश अकर्ते भूषण सायंके ने वर्ष 2011 में अपने पशु-प्रेमी मित्रों, जो उनके कॉलेज के दिनों में उनके साथ थे, के साथ मिलकर वसा संस्था की स्थापना की और 2013 में चैरिटी कमिश्नर के पास वसा संस्था का अधिकारिक पंजीकरण कराया इसके बाद, उन्होंने स्थानीय वन विभाग के साथ वन्य जीव संरक्षण और व्यक्तिगत दानदाताओं की मदद से सडकोंं पर आवारा पशुओं के कल्याण के लिए काम करना शुरू किया.
* श्री गोरक्षण संस्था के सहयोग से पशु चिकित्सालय और पशु बचाव केंद्र का निर्माण
स्थानीय अमरवती शहर की सबसे पुरानी श्री गोरक्षण संस्था के सहयोंग से वसा संस्था ने मंगलाधाम कॉलोनी में गोवर्धन पर्वत पर “ श्री गोरक्षण पशु चिकित्सालय और वसा पशु बचाव केंद्र”की स्थापना की. इस केंद्र में घायल और बीमार पशुओं को रखने के लिए प्रशस्त पिंजरे और शेड है. पशुओं के उपचार और देखभाल के लिए यहां 24 घंटे कार्यरत स्थानीय स्वयंसेवकोें की एक पूरी टीम मौजूद है. शहर भर में दुर्घटनाओं में गंभीर रूपसे घायल पशुओं बचाव के लिए एक “ पशु एम्बुलेंस”भी हेै. यहां स्वच्छा जल, स्वस्थ्य वातारवण, पूरक आहार और मुक्त आवागमन के लिए 5 एकड का विशाल क्षेत्र उपलब्ध है. वर्तमान में, यहां 178 पशु आश्रय ले रहे है.
*घायल पशुओं के लिए पूर्णकालिक चिकित्सक और पशु बचवाकर्ता
डॉ. सुमित वैद्य वसा संस्था के इस केंद्र में घायल पशुओं के उपचार हेतु पूर्णकालिक सेवा प्रदान करते है. उनके साथ 8 प्रशिक्षित पशु बचावकर्ताओं और एक कुशल पशु चिकित्सक की एक टीम काम करती है वसा संस्था की यह टीम दिन-रात पशुओं के उपचार और बचाव के लिए तत्पर रहती है. ये कार्यकर्ता बिना किसी वित्तीय मुआवजे की अपेक्षा के पूर्णकालिक पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करतें है.
*“ घायल पशुओं के लिए पशु एम्बुलेंस”
शहर में कही भी कोई भी मूक पशु बीमार या गंभीर रूप से घायल हो, तो उन्हें वक्त रहते वैद्यकीय सेवा प्रदान करने हेतु वसा संस्था ने दो पशु एम्बुलेंस और एक बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. वाहन प्रतिदिन शहर के पशुओं को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते है. इन वाहनों के लिए आवश्यक पेट्रोल और दवाओं का दैनिक खर्च दानदाताओं के अर्थिक सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जाता है.
*“ पशुओं पर सभी प्रकार की जटिल सर्जरी की जाती है”
श्री गोरक्षण पशु चिकित्यालय और वसा पशु बचाव केंद्र में पशु सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर है. इस ऑपरेशन थियेटर में सभी प्रकार की पशु की सर्जरी की जाती है. वसा संस्था में हररोज श्वान की नसबंदी, कैंसर ट्यूमर, आँखों की सर्जरी, हड्डियों की सर्जरी की जाती है.





