मातोश्री आश्रमशाला में ‘वीर बाल दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया

अमरावती/दि.29 स्थानीय मातोश्री बहुउद्देशीय शैक्षणिक संस्था द्वारा संचालित भातकुली की प्राथमिक एवं माध्यमिक आदिवासी आश्रमशाला में ‘वीर बाल दिवस’ का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम के दौरान धर्म और राष्ट्र की रक्षा हेतु गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों द्वारा दिए गए अद्वितीय बलिदान को स्मरण किया गया. वक्ताओं ने कहा कि साहिबजादों का त्याग विश्व इतिहास में शौर्य, साहस और अडिग संकल्प का सर्वोच्च उदाहरण है. भीषण यातनाएँ सहने के बावजूद अपने धर्म और मूल्यों से समझौता न करने वाले इन बाल नायकों को विद्यालय परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर विद्यार्थियों को साहिबजादों के जीवन, बलिदान और उनके आदर्शों की जानकारी दी गई. वक्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना से प्रारंभ हुआ ‘वीर बाल दिवस’ नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति, साहस और नैतिक मूल्यों के संस्कार विकसित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है. कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही.

Back to top button