नरभक्षी बाघ पर फैसला 12 को
सांसद की चिठ्ठी पर बुलाई बैठक

* पूर्व विधायक पटेल ने दे रखी है चेतावनी
* मेलघाट में पांच माह में 6 लोगों के शिकार
अमरावती/ दि. 10- मेलघाट में गत 5 महीनों के अंदर 6 लोगों के शिकार करनेवाले नरभक्षी बाघ के विषय में चर्चा करने के लिए क्षेत्र संचालक और वन संरक्षक एम आदर्श रेड्डी ने परसों 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे हरिसाल में विशेष बैठक आहूत की है. सांसद बलवंत वानखडे की चिट्ठी पर बैठक बुलाए जाने की जानकारी देते हुए वन संरक्षक रेड्डी ने बताया कि स्थानीय लोग भी इस बैठक में शामिल होंगे. जिसमें नरभक्षी बाघ के विषय में महत्वपूर्ण फैसला होने की संभावना है.
* इन गांवों के लोग आमंत्रित
सांसद बलवंत वानखडे ने मेलघाट बाघ परियोजना के क्षेत्र संचालक को पत्र लिखकर बाघ का बंदोबस्त करने के निर्देश दिए थे. उसके आधार पर परसों की मीटिंग बुलाए जाने की जानकारी देते हुए रेड्डी ने बताया कि खोंगडा, कुलंगणा, खुर्द, हरिसाल के ग्रामीण गत कुछ माह से बाघ के कारण भयभीत है. इन सभी गांवों के लोगों को मीटिंग में बुलाया गया है. सभी से प्रचार कर निर्णय किया जायेगा.
* दी जायेगी सहायता राशि
बाघ के हमले में 5 लोग मारे गये हैं. सभी के परिजनों को शासकीय सहायता राशि प्रदान की जायेगी. उसी प्रकार नरभक्षी बाघ को पकडने के बारे में चर्चा होगी. वन्यजीव और मानव संघर्ष रोकने के लिए उपाय योजना पर बैठक में विचार होगा.
राजकुमार पटेल की चेतावनी
पूर्व विधायक राजकुमार पटेल नरभक्षी बाघ को लेकर पहले दिन से ही आक्रमक रूख अपना रखा है. पटेल ने नरभक्षी बाघ का बंदोबस्त करने की मांग उठाई है. इस बार भी उन्होंने वन विभाग की बैठक में कोई ठोस जवाब न आने पर परसों से आंदोलन की चेतावनी दी है.





