विदर्भ ने रचा इतिहास! पहली बार जीता विजय हजारे ट्रॉफी

नागपुर /दि.19- बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने मजबूत सौराष्ट्र टीम को 38 रनों से हराकर पहली बार प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय प्रतियोगिता) अपने नाम की. टॉस जीतकर सौराष्ट्र ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. विदर्भ ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम 48.5 ओवर में 279 रनों पर सिमट गई.
विदर्भ की ओर से सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे ने 118 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128 रनों की शानदार पारी खेली. उनके बाद यश राठौड़ ने 61 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों के साथ 54 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र के बल्लेबाज विदर्भ के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. प्रेरक मांकड़ ने 92 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया. विदर्भ की ओर से यश ठाकूर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, जबकि नचिकेत भुते ने 3 विकेट चटकाकर उनका अच्छा साथ दिया.

Back to top button