परसों से विदर्भ लेखिका मराठी सम्मेलन
अभिजात मराठी सप्ताह उपलक्ष्य

* कांचन रिसोर्ट में माय मराठी नक्षत्र का आयोजन
अमरावती /दि.3 – माय मराठी नक्षत्र प्रतिष्ठान ने 5-6अक्तूबर को नवसारी स्थित कांचन रिसोर्ट में दो दिवसीय विदर्भ लेखिका मराठी साहित्य सम्मेलन का आयोलन किया है. जिसका उद्घाटन डॉ मनीषा यमसनवार के हस्ते उषा किरण आत्रा की अध्यक्षता में किया जाएगा. स्वागताध्यक्ष कांचन उल्हें, विशेष अतिथि कमलताई गवई और प्रमुख अतिथि ज्योत्सना चांदगुडे है.
आयोजक विजया मारोडकर, सचिव मंगेश बाबसे, कोषाध्यक्ष डॉ. माधव शोबने, वाशिम की मंगल नागरे, यवतमाल की निशा डांगे, अकोला की डॉ साधाना कालपांडे, अमरावती की विजया कडू, विजया भांगे, उज्वला इंगले ने सभी से साहित्य सम्मेलन में सहभागी होने का आवाहन किया है. दो दिवसीय आयोजन में भरपूर कार्यक्रम रखे गए हैं. जीसमें कथा कथन, परिसंवाद, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का समावेश है. समापन सोमवार 6 अक्तूबर को शाम 5 बजे माधुरी अशिरगडे की उपस्थिति में होगा.





