विदर्भ को 201 रनों का लक्ष्य

यूपी को समेटा दूसरी पारी में भी

नागपुर /दि.31- गत विजेता विदर्भ को यहां जामठा स्टेडियम पर चल रहे रणजी ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मुकाबले को विजयी करने मात्र 201 रन बनाने हैं. उसने समाचार लिखे जाने तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाएं 24 रन बना दिए थे. सचिन भोयर 7 और अमन मोखाडे 15 रन बनाकर क्रीज पर थे.
इससे पहले विदर्भ ने शानदार टीम प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को दूसरी पारी में 200 रनों पर ढेर कर दिया. उसके लिए तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 2, पार्थ रेखाडे 3, नचिकेत भुटे ने 2 विकेट प्राप्त की है. कप्तान हर्ष दुबे और यश कदम ने भी 1-1 खिलाडी को पवेलियन भेजा. यूपी के लिए ध्रुव जुरेल ने 40, शर्मा ने 44 रनों की पारी खेली. फलस्वरुप विदर्भ को अब मात्र 201 रन बनाने है. विदर्भ ने पहली पारी में यूपी को 237 रनों पर समेट दिया था. किंतु मेजबान टीम भी कोई बढत न लेते हुए इतने ही स्कोर पर ऑलआउट हो गई. अब 200 रन का टारगेट विदर्भ को चेज करना है.

Back to top button