विदर्भ

कोरोना का सामना करने हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक

ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत का प्रतिपादन

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१८ – आगामी कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण ही एकमेव उपाय है ऐसा प्रतिपादन राज्य के ऊर्जा मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत ने व्यक्त किया. वे विभागीय आयुक्त कार्यालय के प्रागंण में आयोजित स्वंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर मनपा महापौर दयाशंकर तिवारी, जिला परिषद अध्यक्षा रश्मी बर्वे, विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे, पुलिस आयुक्त अमीतेश कुमार, जिलाधिकारी विमला आर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, नागपुर परीक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चिरंजीव प्रसाद, नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस उपनिरीक्षक संदीप पाटिल, नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, मनरेगा आयुक्त अंकित गोयल, आदिवासी विभाग आयुक्त डॉ. माधवी खोडे, विभागीय अप्पर आयुक्त रविंद्र ठाकरे, अपराध शाखा के अतिरीक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, अप्पर जिला अधिकारी शिरीष पांडे, अप्पर पुलिस अधीक्षक राहुल माकडीकर, निवासी उपजिला अधिकारी जगदीश कातकर, डॉ. संजय जयस्वाल, उपसंचालक स्वास्थ्य विभाग के खेमचंद बलवानी, मोली गोयल उपस्थित थे.
पालकमंत्री तथा राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत ने कहा कि जिले में मार्च 2020 में कोरोना का पहला मरीज पाया गया. उसके पश्चात कोरोना की दो लहरों का सभी ने सामना किया. इस अवसर पर कोरोना काल में डॉ. वैद्यकीय कर्मचारी, पुलिस दल के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कामगार, एम्बुलेंस चालक, आशा वर्कर, आंगनवाडी सेविका, उद्योजक, व्यापारी, दूकानदार, बैंक कर्मचारी सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने भी जो महत्वपूर्ण सहकार्य किया उन सभी का पालकमंत्री व्दारा आभार व्यक्त किया गया. कोरोना काल में अतिआवश्यक सेवा देने वाले डॉक्टर, पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मास्क, पीपीई कीट, हैंडवॉश जार, सैनिटाइजर आदि आवश्यक सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध करवाने वाले तांत्रिक सलाहगार महेश कुमार गोयल का भी सत्कार ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत के हस्ते किया गया.

Related Articles

Back to top button