विदर्भ

अंजनगांव का आमरण अनशन समाप्त

बीडीओ ने दिया लिखित आश्वासन

अंजनगांव सुर्जी/दि.13– निमखेड बाजार के नागरिक नरेश शिंगाडे, गजानन कबाडे, विनोद शेलके ने रास्ते की दिक्कतें व बौद्ध विहार के सामने सरकारी जगह पर का अतिक्रमण हटाने बाबत पंचायत समिति के सामने आमरण अनशन शुरु किया था. गटविकास अधिकारी द्वारा दिये गए लिखित आश्वासन के बाद यह अनशन पीेछे लिया गया.
पहले दिन गटविकास अधिकारी ने अनशन मंडप को भेंट दी व अतिक्रमण हटाने के लिये समय मांगा लेकिन प्रशसन को इससे पहले ही भरपूर समय दिया गया व उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी के अतिक्रमण हटाने के आदेश का पालन समय पर नहीं किया गया. इसलिए और अधिक समय न देने अनशनकर्ताओं ने स्पष्ट नकार दिया.
अनशन के तीसरे दिन 8 दिसंबर को संदीप राठी, राजेन्द्र रेखाते, भाजपा शहर सहसचिव मनोज श्रीवास्तव, भाजपा शहर सचिव व आम आदमी पार्टी के शहर प्रमुख भैयासाहब खंडारे, नानासाहब शिंदीजामेकर ने अनशनकर्ताओं की सभी शिकायतें जानी व नायब तहसीलदार काले, पंचायत समिति अधिकारी, कर्मचारी व उपस्थित ग्रामसेवक के समक्ष आनंद संगई व संतोष गोलाईत की मध्यस्थता से गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर ने अतितक्रमण तुरंत हटाने बाबत अनशनकर्ताओ को लिखित आश्वासन दिये जाने के बात अनशन पीछे लिया गया. वहीं तत्कालीन सचिव एस.पी. देशमुख के आर्थिक गैरव्यवहार बाबत, झूठा प्रस्ताव, झूठे दस्तावेज बाबत 14 दिसंबर तक जांच कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी इस समय दिया गया.

Related Articles

Back to top button