तिवसा/प्रतिनिधि दि.२८ -शासन व्दारा किसानों को ई-फसल निरीक्षण एप व्दारा पंजीयन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को विविध परेशानियों का सामना करना पड रहा है. किसानों को परेशानी न हो इस उद्देश्य को लेकर तहसील के काटसूर गांव में किसानों को कृषि विभाग की छात्रा व्दारा मार्गदर्शन किया गया व एप की संपूर्ण जानकारी दी गई.
डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अंतर्गत तिवसा स्थित स्व. आर.जी. देशमुख कृषि महाविद्यालय की छात्रा भारती भीमराव अढाऊ ने किसानों को मोबाइल पर ई-फसल एप कैसे चलाया जाए इसके संदर्भ में व ई-फसल निरीक्षण के फायदे और नुकसान के विषय में भी सविस्तार मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर दिलीपराव कापसे, निरंजन पाटिल, अंबादास गजरे, रामराव भगत, धनराज अढाऊ आदि किसान उपस्थित थे इस उपक्रम अतंर्गत आर.जी. देशमुख कृषि महाविद्यालय तिवसा के प्राचार्य डॉ. आदित्य कदम, प्रा. हेमंत पवार ने छात्रा भारती अढाऊ का मार्गदर्शन किया.