विदर्भ

कंपनी मालिक की कोरोना से मौत कर्मचारियों ने बैंक से करोडों रुपए निकालने का किया प्रयास

सभी आरोपी गिरफ्तार

 हि.स./ दि.२८ मुंबई – कंपनी के ८१ वर्षीय मालिक की कोरोना वायरस से प्रभावित होने के कारण मौत हो गई. इस दौरान कंपनी के मालिक के बैंक खाते से करोडों रुपए निकालने कीे कोशिश कर रहे कर्मचारी व उनके तीन साथियों को मुंबई अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. ठगी करने के लिए आरोपियों ने मृतक का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनके मोबाइल नंबर का दूसरा सीमकार्ड हासिल कर लिया था. आरोपियों ने कंपनी के कार्यालय से अपने मालिक की बैंक खातों की जानकारी, चेक और अन्य दस्तावेज चुरा लिये. आरोपी सिमकार्ड के सहारे गुगल पे व होम पे जैसे एप का इस्तेमाल कर मृतक के बैंक खाते से करोडों रुपए दूसरे बैंक खाते में भेजने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के इरादे पर नकेल कस लिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी शफिक शेख, अरशद सैयद, स्वप्नील ओगलेकर, प्रितेश मांडलिया और उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रभाव प्रापर्टीज लिमिटेड जैसे कंपनियों के मालिक की १५ जून को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. उनके पत्नी की भी तबीयत खराब है और वे बिस्तर पर है. उस दम्पति के बच्चे अमेरिका में है. इस बात का नाजायज फायदा उठाते हुए कंपनी में १५ वर्षों से काम करने वाले शफिक शेख की नियत खराब हो गई. शफिक शेख ने कंपनी कार्यालय से अपने मालिका का आधारकार्ड चुराया और उसमें अपनी तस्वीर लगाकर एक फर्जी आधारकार्ड तेैयार कर लिया. उस आधार कार्ड के सहारे उसने मोबाइल कंपनी से बैंक खातों से जुडे नंबर के दूसरे सीमकार्ड हासिल कर लिये. वहीं कंपनी के एक और कर्मचारी ने दस्तावेज नहीं दिखाई देने पर उस मामले की शिकायत जुहू पुलिस थाने में दी. वरिष्ठ थानेदार चिमाजी अढाव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस ने तहकीकात शुरु की और सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील माने को मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को दहिसर झोपडपट्टी में छापामारकर धर दबोचा. अढाव ने बताया कि आरोपियों ने मृतक के बैंक खाते से करोडों रुपए निकालने की पूरी तैयारी कर ली थी. उन्होंने लेनदेन के लिए विदेशी सर्वर का इस्तेमाल करने की भी साजिश रची थी, जिसकी वजह से पुलिस को भी सुराग न लगने पाये, लेकिन पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही उन्हें दबोच लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button