-
विद्यार्थियों को तैरना जान पर बन आया
बाभुलगांव/प्रतिनिधि दि.२१ – खेत में खाद डालने के लिए गए दो स्कूली बच्चों की खेत तालाब में तैरते समय डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार को दोपहर तहसील के नांदुरा खुर्द में घटीत हुई. आकाश राजेंद्र दुधकोर (15, नांदुरा खुर्द) व चेतन सुरेश मसराम (15, नांदुरा) यह मृत विद्यार्थियों के नाम है.
नांदुरा खुर्द खेत शिवार के एक खेत में फसल को खाद डालने के लिए यह स्कूली बच्चे गए थे. काम खत्म कर घर लौटते समय उन्हें पानी से भरे तालाब में तैरने की इच्छा हुई. उसके बाद उन्होंने खेत तालाब में सीधे छलांग लगाई. खेत तालाब में जमा मलबे में फंस जाने से दोनों बाहर नहीं निकल पाये. उनके साथ रहने वाले अन्य लडकों ने इस घटना की जानकारी नांदुरा खुर्द स्थित ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाकर खेत तालाब से लडकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उन दोनों की भी मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस पटेल ने बाभुलगांव पुलिस को देना अपेक्षित था, लेकिन उन्होंने नहीं दी. इस घटना के संदर्भ में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिससे वरिष्ठों को इस घटना का पता चला.