विदर्भ

खेलते समय पैर फिसलने से तालाब में डूबी दो बहने

नागपुर के वेलतुर थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/प्रतिनिधि दि.५ – झोपडी के सामने खेल रही छोटी बहन नजदीक के तालाब के तट पर गई. उसे लाने के लिए बडी बहन भी पीछे-पीछे गई, लेकिन तभी छोटी बहन पैर फिसलने से तालाब में डूब गई. उसे बचाने के लिए गई बडी बहन भी तालाब में डूब गई. दोनों बहनों को बचाने के लिए परिसर में कोई भी नहीं रहने से दोनों बहनों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना वेलतुर पुलिस थाना क्षेत्र के शिक्रापुर में रविवार को सामने आयी. मृतक बहनों का नाम आराध्य मांढरे (2) व आकांक्षा मांढरे (5) बताया गया है. विचारकर मांढरे खेतीबाडी कर अपने परिवार का भरनपोषण करते हेै. विचारकर अपनी पत्नी के साथ रविवार की सुबह खेत में काम करने के लिए गए थे. आराध्या व आकांक्षा अपने दादा के साथ घर में थी. शाम के समय दोनों के दादा काम के सिलसिले में गांव गए थे. इस समय घर के सामने दोनों खेल रही थी. तभी खेलते-खेलते आराध्या तालाब के तट पर चली गई. उसे लाने के लिए आकांक्षा उसके पीछे गई. तालाब के तट पर फिसलनभरी मिट्टी रहने से आराध्या का पैर फिसल गया और वह तालाब के पानी में डूब गई. उसे बचाने के लिए आकांक्षा दौडी लेकिन उसका भी पैर फिसल गया और वह भी पानी में डूब गई. घटना के समय तालाब परिसर में कोई भी नहीं था. इसलिए दोनों भी तालाब के पानी में डूबी है, इस बात की किसी को भी भनक नहीं थी. कुछ देर बाद दादाजी घर लौटे तो उनको दोनों बच्चियां झोपडी और आंगन में नहीं दिखाई दी. जिसके बाद उन्होंने दोनों को ढुंढना शुरु किया. दोनों तालाब में डूब जाने की बात ध्यान में आते ही नागरिकों को बुलाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक नितेश डोरलीकर व यादवराव कुंभरे घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लडकियों का शव बाहर निकाला. दोनों के पार्थिव पर सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button