दर्यापुर/ दि. 6– शहर व तहसील के किसानों के लिए स्थानीय बसस्थानक चौक के श्रीराम अॅग्रो सर्विसेस में हाल ही में चर्चासत्र व कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस समय बीज और रासायनिक खाद की बिक्री का शुभारंभ किया गया.
चर्चासत्र तथा कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में विधायक बलवंत वानखडे, अमरावती जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, तथा कृषि उपज बाजार समिति के सभापति सुनील गावंडे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान श्रीराम अॅग्रो सर्विसेस द्वारा जून से सितंबर महीने का मौसम काा अनुमान डॉ.अक्षय देवरस ने बताया. तहसील के किसानों को विविध प्रकार के बीज और रासायनिक खाद के बारे में तज्ञों द्वारा जानकारी दी गई. इस अवसर पर तहसील कृषि अधिकारी राजकुमार अडगोकार व पंचायत समिति के कृषि अधिकारी सुरेश रामागडे ने किसानों को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में तहसील के किसानों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. इस समय रोहित गणोरकर, श्रवण लढ्ढा, संतोष ब्रदिया, संदेश देशपांडे, कार्तिक कोल्हे, आकाश कोल्हे, मंगेश देवगिरे ने प्रयास किए.