विदर्भ

चांदूर बाजार कृषि मंडी में सोयाबीन को प्रतिक्विंटल मिले 5011 रुपए दाम

आवक हुई शुरु

चांदूर बाजार/दि.26-चांदूर बाजार कृषि उपज मंडी में नये सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है. मंगलवार 26 सितंबर को कृषि मंडी के अडतिया अमोल लंगोटे इनकी अडत में किसान सुभाषराव अर्डक के नये सोयाबीन को रु. 5011 प्रति क्विंटल के उंचे भाव मिले. हालांकि सन 2013-24 के लिए केंद सरकार ने रु. 4600 प्रति क्विंटल न्यूनतम बिक्री मुल्य निर्धारित किए है. लेकिन उससे ज्यादा दरों में सोयाबीन की बिक्री होकर किसान को अधिक मुनाफा मिला. कृषि उपज मंडी के संचालक सतीश मोहोड एवं संदिप चरपे के द्वारा सोयाबीन खरेदी का शुभारंभ किया गया. स्थानिय व्यापारी श्याम कार्पोरेशन के अजय अग्रवाल इन्होने उंचे मुल्य देकर सोयाबीन की खरीदी की. इस शुभ अवसर पर उपज मंडी के संचालक मनोज नांगलिया, अमोल लंगोटे, सचिव मनिष भारंबे, सुपरवायजर नरेंद्र धंदर, अजय म्हाला, अडते मनोज निंभोरकर, प्रविण ठाकरे, अखिलेश डवरे, यश साबु, विक्की चौरसिया, लतिक खान, सलिम खान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button