विदर्भ

जंगली सुअर के हमले में किसान घायल

निंभारी खेत परिसर की घटना

अचलपुर/दि.29 – आसेगांव पूर्णा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत निंभारी खेत परिसर में रविवार 28 मई की सुबह अपने खेत में काम कर रहे किसान पर एक जंगली सुअर ने अचानक ही धावा बोल दिया. इसकी वजह से राहुल भानुदास सगणे (30, निंभारी) नामक किसान गंभीर रुप से घायल हो गया. इस घटना के चलते परिसर के किसानों में भय का वातावरण देखा जा रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुातबिक रविवार की सुबह राहुल सगणे नामक युवा किसान अपने खेत में काम कर रहा था. तभी पीछे से जंगली सुअर ने उस पर हमला करते हुए उसकी कमर के नीचे जोरदार ढंग से काट खाया. इसके बाद जंगली सुअर ने दुबारा हमला करने का प्रयास किया, लेकिन सगणे ने समय सुचकता दिखाते हुए गंभीर रुप से घायल रहने के बावजूद जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई. पश्चात उन्हें इलाज के लिए येसुर्णा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर प्रथमोचार करने के बाद उसे अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. इस घटना के चलते क्षेत्र के किसानों में भय के साथ ही वन विभाग को लेकर रोष की लहर भी व्याप्त है और किसानों ने वन विभाग के जंगली सुअरों का जल्द से जल्द आवश्यक बंदोबस्त करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button