विदर्भ

भातकुली की आश्रमशाला के छात्रों को कराया स्नेहभोज

राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन

भातकुली/दि.12-मातोश्री बहुउद्देशिय शैक्षणिक संस्था, अमरावती द्वारा संचालित मातोश्री गौराबाई गुढे प्राथमिक व माध्यमिक अनुदानित आदिवासी आश्रमशाला, भातकुली में अधिक मास के पावन अवसर पर स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भातकुली के राजस्थानी महिला मंडल की ओर से आश्रम शाला के छात्रों को मिष्टान्न भोज कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पूजन से हुई. इस अवसर पर राजस्थानी महिला मंडल की माया बजाज, प्रीति चोपडा, भावना चोपडा, डॉ.सुनीता मंत्री, रेखा मंत्री, कल्पना कासट, मनिषा राठी, मंगला भाटी, राजश्री राठी उपस्थित थी. उपस्थित महिलाओं को हल्दी-कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया. इस समय महिला मंडल की सखियों ने छात्रों को कपडे भी बांटे. कार्यक्रम दौरान राजस्थानी महिला मंडल की कल्पना कासट ने छात्रों से कहा कि, स्कूल के ही शिक्षक ही तुम्हारे माता-पिता है, वे ही तुम्हारे गुरुजन है. सरकारी की सभी सेवासुविधाएं स्कूल के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है. इसका छात्रों ने लाभ लेना चाहिए. कार्यक्रम में डॉ.सुनीता मंत्री ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया. प्रस्तावना मुख्याध्यापिका संगीता शिंदे-बोंडे ने रखी. संचालन स्कूल की विज्ञान अध्यापिका श्वेता पांडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापक प्रवीण जायदे, कीर्ति पाटील, आशा बोरकर, ललिता कवडेती, प्रणिता पतके, प्रवीण पाटील, शेषराव तुरेकर, प्रशांत गोफने, रश्मि वरखेडकर, सचिन अंजीकर, सुशांत गुढे, सुशीला सुरजुसे, विनोद भुजबल, अनुसया भोसले, बाबाराव वावगे, नितीन वाघमारे, राहुल भोपसे, नरेंद्र धाये, प्रकाश धुर्वे, सुनंदा इंगले का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button