विदर्भ

शेगांव-सिंदखेड राजा भक्ति महामार्ग को मान्यता

समृद्धि हाईवे को जोडेंंगे

* दर्शन हेतु कम समय में पहुंचा जा सकेगा
शेगांव/दि.10– विदर्भ की पंढरी कहे जाते संत गजानन महाराज के शेगांव नगरी को सिंदखेड राजा से जोडने के लिए हाईवे भक्ति मार्ग निर्माण को राज्य शासन ने मान्यता दे दी है. फिलहाल इस यात्रा को तीन घंटे लगते हैं. हाईवे बनने के बाद डेढ घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
देशभर में छत्रपति शिवाजी महाराज पर श्रद्धा रखने वाले और उनकी मां जीजामाता को प्रमाण करने वाले लोग जन्मस्थान सिंदखेड राजा पहुंचते हैं. वहां जीजामाता का स्मारक है. जिजाउ सृष्टि हैं. अत: पलसखेड इंटरचेंज से समृद्धि हाईवे भी करीब है. इसलिए शेगांव और सिंदखेड राजा को जोडने नए ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस हाईवे के प्रारुप को सरकार ने बुधवार को मंजूरी दी. बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा, चिखली, खामगांव, शेगांव को जोडने वाला यह हाईवे 109 किमी का होगा. राज्य सडक विकास निगम व्दारा बनाया जाएगा. शेगांव में भी प्रतिवर्ष लाखों भाविक उमडते हैं. हाईवे से उनका सिंदखेड राजा जीजामाता के जन्मस्थान को भेंट देने का अवसर मिलेगा.

Related Articles

Back to top button