अंजनगांव सुर्जी/ दि. 31– विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर सर्वसमावेशक शिक्षा प्रणाली प्रदान करने इस उद्देश्य से निर्मित राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति में तकनीकी ज्ञान का उपयोग करने पर जोर दिया गया है. 24 से 29 जुलाई यह सप्ताह राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति-2020 सप्ताह के रूप में उत्साह से मनाया गया. उस निमित्त श्रीमती राधाबाई सारडा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्बारा राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति 2020 इस विषय पर पोस्टर स्पर्धा आयोजित की गई.
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य वशिष्ठ चौबे थे. उद्घाटन प्रा. संगीत निपाणे ने किया. रासेयो कार्यक्रम अधिकारी नितीन घोडीले, प्रा. नितीन सराफ व मंगेश डगवाल आदि उपस्थित थे. प्राचार्य चौबे ने स्पर्धा में शामिल विद्यार्थियों से राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति- 2020 इस विषय पर संवाद साधा. इस स्पर्धा में महाविद्यालय के कुल 42 विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य वशिष्ठ चौबे थे. उद्घाटन प्रा. संगीत निपाणे ने किया. कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी नितीन घोडिले, प्रा. नितीन सराफ व मंगेश डगवाल आदि उपस्थित थे. प्राचार्य चौबे ने स्पर्धा में शामिल विद्यार्थियों से राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति-2020 इस विषय पर संवाद साधा. इस स्पर्धा में महाविद्यालय के कुल 42 विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुत किए.
प्रथम क्रंमाक नेहा माकोडे (बी.एस.सी. भाग- 3), गायत्री राजेश देशकर (बी.एस.सी. भाग- 3), द्बितीय क्रमांक निकिता शेगोकार (बी.ए. भाग 1) व कहेकशा अंजुम (बी.एस. भाग 2) तथा तृतीय क्रमांक गुंजन सुनील गवई (बी.ए. भाग 1)व मयूरी गोपालराव दातीर (बी.एस.सी. भाग 2), रिया नितीन रहाटे (बी.एस.सी. भाग 2,) ने प्राप्त किया. कार्यक्रम के आयोजन के लिए रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता येवतकर, रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिकेत भुयार, प्रा. नविता मालाणी, पवन राउत, सतीश मार्डीकर, प्रल्हाद लोमटे व राष्ट्रीय सेवा योजना पथक के स्वयं सेवको का सहयोग रहा.