विदर्भ

सुबह टीका लगवाया, दोपहर को हुई मौत

अंतरगांव शिवाजी की घटना

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१५ – तहसील के अंतरगांव शिवाजी में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका लगवाने के बाद दोपहर में ही अचानक मौत हो गई. जिससे परिसर में सनसनी मच गई. मृतक का नाम शंकर वासुदेव केकान बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शंकर केकान ने कोरोना का पहला डोज लेने की अवधि पूरी करने के बाद मंगलवार को गांव में आयोजित शिविर में कोविशिल्ड का दूसरा डोज लिया, लेकिन इसके बाद बाथरुम में उनका पैर फिसल गया और वे बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनको उपचार के लिए येवदा के अस्पताल में लाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने शंकर केकान को मृत घोषित कर दिया. मेडिकल सूत्रों से पता चला है कि केकान को हार्ट से संबंधित परेशानी थी. हालांकि केेकान की मृत्यु कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा.

शिविर में 120 लोगों का टीकाकरण हुआ है, लेकिन किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई. मृतक को दी गई वायल से ही अन्य 9 लोगों को टीका लगवाया गया, लेकिन किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है. मृतक को हार्ट संबंधित शिकायत थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.
– डॉ.संजय पाटील, तहसील वैद्यकीय अधिकारी

Related Articles

Back to top button