विदर्भ

हाईकोर्ट की राज्यपाल को नोटीस

नागपुर/दि.31 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की आंतर विद्या शाखा के अधिष्ठाता की नियुक्ति का विवाद अब हाईकोर्ट में जा पहुंचा है. इस मामले में पूर्व सिनेट सदस्य एड. मोहन बाजपेयी ने प्राचार्य प्रशांत कडू की अधिष्ठाता पद पर नियुक्ति को हाईकोर्ट ने चुनौति दी है. जिसके चलते हाईकोर्ट ने विद्यापीठ के कुलपति व राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी सहित कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी के नाम नोटीस जारी की है.
उल्लेखनीय है कि, जिस समय अधिष्ठाता पद पर प्राचार्य कडू की नियुक्ति किए जाने की संभावना बनी. उसी समय उनके नाम को लेकर काफी विरोध हुआ और एड. बाजपेयी ने उसी समय राज्यपाल कोश्यारी के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, प्राचार्य कडू इंजिनियरिंग क्षेत्र से वास्ता रखते है और उनकी नियुक्ति आंतर विद्या शाखिय विद्या शाखा में नहीं हो सकती. साथ ही ऐसा करने पर यह नियमों का उल्लंघन होगा. लेकिन इसके बावजूद प्राचार्य प्रशांत कडू को आंतर विद्या शाखिय विद्या शाखा में विगत दिसंबर माह के दौरान नियुक्ति दी गई. जिसे नियमबाह्य बताते हुए एड. मोहन बाजपेयी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इस याचिका पर गत रोज न्या. ए. एस. चांदूरकर व न्या. वृषाली जोशी की खंडपीठ के सामने सुनवाई हुई. जिसके बाद अदालत ने इस मामले में राज्यपाल, कुलगुरु व कुलसचिव को नोटीस जारी करते हुए दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब पेश करने हेतु कहा है.

Related Articles

Back to top button