नागपुर/दि.१८- कोविड से जंग में मास्क कारगर हथियार साबित हुआ है. बावजूद इसके मास्क को कुछ गैरजिम्मेदार शहरवासी गंभीरता से नहीं ले रहे. यही वजह रही है कि मनपा के न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड (एनडीएस) की तरफ से की जा रही कार्रवाई कम होने का नाम नहीं ले रही. साढ़े चार महीने में एनडीएस 27819 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाकर 1 करोड़ 22 लाख 68 हजार 500 रुपए वसूल चुकी है. अब भी रोजाना कार्रवाई जारी है. नागपुर शहर में मार्च मध्य में कोविड का संक्रमण शुरू हुआ. लेकिन अगस्त और सितंबर महीने में कोविड का संक्रमण पीक पर पहुंच गया था. कोविड के दिशा-निर्देशों के अनुसार मास्क लगाना आवश्यक है. बावजूद इसके लोग मास्क नहीं पहन रहे थे. इस वजह से कार्रवाई शुरू करने का निर्णय मनपा आयुक्त ने लिया. 4 सितंबर से मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. मात्र 12 दिनों में 5470 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई. संबंधितों से 200 रुपए के हिसाब से 10.94 लाख रुपए वसूला गया. रोजाना औसतन 456 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई. उसके बाद भी नियम तोडऩे वालों की संख्या कम नहीं होने की स्थिति में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने नागपुर शहर में मास्क नहीं पहनने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश जारी करते हुए जुर्माना 500 रुपए कर दिया. 15 सितंबर से 16 जनवरी के बीच एनडीएस ने 500 रुपए के हिसाब से 22349 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 1 करोड़ 11 लाख 74 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला. फिर भी नहीं ले रहे सीख कार्रवाई के बीच मनपा प्रशासन जुर्माना लगाने के साथ ही दिसंबर से लोगों को मास्क भी दे रहा है. ताकि वे सीख लें और आगे से नियम का पालन करें. बावजूद इसके लोग नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. कार्रवाई के बीच पकड़े जाने पर लोग गिड़गिड़ाने लगते हैं, लेकिन मास्क से उन्हें एलर्जी है.
थोड़ी ही देर में वे बिना मास्क के घूमते दिख जाएंगे. कार्रवाई का ध्येय कमाई नहीं एनडीएस के प्रमुख वीरसेन तांबे ने कहा कि मास्क नहीं पहनने वाले कोविड के प्रसार का कारण बन सकते हैं. इसी वजह से प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. एनडीएस कमाई के लिए कार्रवाई नहीं कर रही. कोविड से लड़ाई के लिए मास्क लगाना आवश्यक है. हर व्यक्ति मास्क का उपयोग करे.