नागपुर/दि.7 – 12 वर्ष पूर्व व्यवसाय में निवेश के लिए दिये रुपए का ब्याज न देते हुए नकली दस्तावेज तेैयार कर एक पेपरमिल मालिक ने दूसरे पेपरमिल मालिक के साथ धोखाधडी करने की बात सामने आयी है. अदालत ने दिये आदेश पर सिताबर्डी पुलिस ने अपराध दर्ज किया हेै.
वेदांत प्रकाश अग्रवाल (36, गंगासागर अपार्टमेंट, केैनल रोड, रामदासपेठ) यह वेदांत पेपरमिल के मालिक है. अमरावती मार्ग पर बाजारगांव में जयप्रकाश नरसिंहदास अग्रवाल (63) की बाजारगांव पेपर मिल है. उन्होंन 2010 में 5 लोगों को पेपर मिल में निवेश करने के लिए 70 लाख रुपए की मांग की. इसके साथ ही रुपए निवेश पर 15 से 24 प्रतिशत ब्याज देने की बात कबुल की थी. इसके कारण वेदांत ने रुपए निवेश किये. जिसके अनुसार 2017 तक जयप्रकाश अग्रवाल ने उन्हें नियमित ब्याज की रकम दी. मगर इसके बाद उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया. इस वजह से उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
इस समय जयप्रकाश अग्रवाल और उसके साथियों ने बैलेंस सिट, टीडीएस सर्टीफिकेट, अकाउंट स्टेटमेंट आदि नकली दस्तावेज तैयार कर रुपए वापस देने का बहाना किया. इसमें 1 करोड 35 लाख 22 हजार 793 रुपए की धोखाधडी किये जाने की बात उजागर हुई है. इस वजह से उनके खिलाफ वेदांत अग्रवाल ने अदालत में दौड लगाई. जांच में उन्हें झूठे दस्तावेज दिखाई जाने की जानकारी सामने आने पर अदालत ने सिताबर्डी पुलिस थाने को जयप्रकाश अग्रवाल समेत पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के आदेश दिये. इसपर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की हेै.