विदर्भ

 महालक्ष्मी के १.८६ करोड भक्तों ने किये लाईव दर्शन

लाईव दर्शन एप, काकडा आरती, नित्योचार पूजा, धार्मिक विधि देखने की सुविधा

हिं.स./ दि.४ कोल्हापुर– साढेतीन शक्तिपीठ में से एक पूर्ण शक्तिपीठ रहने वाले करवीर निवासीनी महालक्ष्मी मंदिर कोरोना की वजह से पहली बार बीते १३६ दिनों से बंद है. प्रत्यक्ष दर्शन करने का योग न बनने के कारण दूर से ही सही मगर देवी का मन लुभावन दर्शन आंखों में संजोने का मोह भक्तों के मन में निर्माण हो रहे है, इस वजह से देवी मंदिर के दरवाजे बंद है फिर भी लाईव दर्शन के माध्यम से साढे चार माह में १ करोड ८६ लाख ७८ हजार २९४ भक्तों ने दर्शन का लाभ लिया. पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति की ओर से भक्तों के लिए लाईव दर्शन एप की सुविधा उपलब्ध कराई है. लॉकडाउन काल में लाईव दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या दिन ब दिन बढ रही है. तडके काकडा आरती, दोपहर होने वाली आरती और शंख तीर्थ इसी तरह समीपस्थ नित्य मंदिर में उपस्थिति दर्ज कराने वाले भक्तों व्दारा भी फिलहाल लाईव दर्शन पर ही समाधान किया जा रहा है. अगस्त माह में तो भी मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोले जाएंगे, ऐसी उम्मीद थी मगर कोरोना वायरस के तेजी से बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए मंदिर और कुछ दिन बंद रहेगा, ऐसा देवस्थान समिति के अध्यक्ष महेश जाधव ने बताया. शासन के आदेश के बाद ही मंदिर खुलेंगे, ऐसा स्पष्ट किया. अंलकार पूजा का भक्तों का इंतजार रोजाना निमयमानुसार सुबह लाईव दर्शन लेने वालों का एक वर्ग है और दोपहर के समय देवी की अलंकार पूजा और आरती के समय दर्शन करने वालों की संख्या काफी अधिक है. माह और लाईव दर्शन लेने वाले भक्तों की संख्या १८ मार्च से ३१ मार्च- १८,०७,१७१ १ अप्रैल से ३० अप्रैल- ३९,७५,६३२ १ मई से ३१ मई- ४३,७३,१०३ १ जून से ३० जून- ४१,६८,६१७ १ जुलाई से ३१ जुलाई- ४३,७३,७७१

Back to top button