नागपुर/ दि. 19- निवेश की रकम पर 13 फीसदी ब्याज देने का प्रलोभन लेकर फायनांस कंपनी द्बारा 24 ग्राहकों को 1 करोड 71 लाख 70 हजार रूपए का चुना लगाया गया. इस प्रकरण में अजनी पुलिस ने दंपत्ति सहित 3 लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक जिन तीन लोगों पर मामले दर्ज हुए है. उनके नाम स्थानीय धाडीवाल ले-आउट निवासी विप्लवकुमार प्रेमकुमार उके (35), अपूर्वा उके (32) और पिपला के रचना मिथिला सोसायटी निवासी जनरलसिंग लोहिया (40) है. जबकि शिकायतकर्ता का नाम जरीपटका के महावीर नगर निवासी मिलिंद धवडे (63) है. बताया जाता है कि तीनों जालसाजों ने शताब्दी चौक की इमारत में जे. वी. मायक्रो फायनांस कंपनी का कार्यालय शुरू किया. जून 2019 में विप्लवकुमार की धवडे के साथ मुलाकात हुई. कंपनी में निवेश करने पर 50 दिनों के भीतर निवेश पर 13 प्रतिशत ब्याज देने का प्रलोभन उसने धवडे को दिया. चाहिए तब पैसे वापस मिलेंगे, ऐसा भी कहा. इस प्रलोभन में आकर धवडे ने कंपनी में 5 लाख का निवेश किया. इसके अलावा अन्य 23 ग्राहकों ने भी कंपनी में 1 करोड 71 लाख 70 हजार रूपए निवेश किए. शुरूआत में संचालकों ने ग्राहकों को ब्याज दिया. लेकिन कुछ माह से ब्याज देना बंद कर दिया तब ग्राहकों ने पैसे वापस मांगे. विप्लव ने पैसे देने से इनकार करते हुए ग्राहकों से गालीगलौच की. कंपनी का कार्यालय बंद कर तीनों फरार हो गए. जालसाजी होने का धवडे और अन्य ग्राहकों को पता चलते ही उन्होंने अजनी थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू की है. जालसाजी का आंकडा बढने की संभावना दर्शायी जा रही है.