विदर्भ

नागपुर के शख्स को 1.81 करोड का लगाया चूना

केरल के पेट्रोल पंप पर किया था निवेश

नागपुर/दि.10– 30 प्रतिशत मुनाफे का प्रलोभन दिखाकर केरल के जया फ्लुएल्स के पेट्रोल पंप पर निवेश करने मजबूर कर तीन आरोपियों ने नागपुर के एक शख्स को 1.81 करोड का चूना लगाया. अंबाझरी पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना घटी. आर्थिक अपराध शाखा द्वारा इसकी जांच की जा रही है. लतिश कुमार (तेलंगखेडी) शिकायतकर्ता का नाम है. उन्हें 2012 में केरल के जया फ्युएल्स के पेट्रोल पंप पर निवेश करने की योजना बताने के लिए अल्लापुझा के थरमकुलम गांव के कन्ननकुझी मुरी के विजयन पिल्लई, विजयाकुमारी विजयन पिल्लई व नझीम हनिफा सॅथर ने संपर्क किया. पेट्रोप पंप पर निवेश किया तो व्यवसाय के मुनाफे की 30 प्रतिशत रकम देने का लालच दिया. लतिश कुमार ने समय समय पर डेढ करोड से अधिक निवेश किया. मुनाफे के साथ यह रकम 1.81 करोड रकम के दो चेक दिए. दोनो चेक आगे की तारिख के थे. संबंधित तारीख को लतिश ने चेक बैंक में डालने पर चेक बाउन्स हो गया. इसके बाद उन्हें नया चेक नहीं भेजा गया और ना ही रकम देने संबंध में कोई कदम उठाए गए. अपने साथ धोखाधडी होते देख लतिश कुमार ने अंबाझरी पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है.

Back to top button