विदर्भ

जिप के साथ 1 करोड की धोखाधडी

10 ठेकेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज

सुरक्षा अमानत रकम बगैर बताए निकाली
नागपुर-/ दि.3 ठेका लेने के लिए जमा की गई बैंक की सुरक्षा अमानत रकम बगैर बताए निकालकर जिला परिषद व शासन के साथ 1 करोड 23 हजार रुपए की धोखाधडी की गई. इस मामले में पुलिस ने 10 ठेकेदारों के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
संजय लक्ष्मणराव बक्से (काटोल), संजय मारोतराव बडोदेकर (49, नरखेड), महेंद्र पांडुरंग चिंचघरे (सूर्य नगर), विकेश धर्मदा हजारे (रमना मारोती), संजय शितलप्रसाद पांडे (31, मानेवाडा), निलेश सुरेश हिंगे (35, रमना मारोती), ओमप्रकाश महादेवराव बरडे (31, लोहारी सावंगा, नरखेड), महेश हरिदास गादेवार (28, जुनी मंगलवारी, नागपुर), रमेश केमुरी (हिवरी नगर, नागपुर), संदीप अरुणकुमार अवचट (42, इतवारी, नागपुर) यह अपराध दर्ज किये गए आरोपी ठेकेदारों के नाम है. जिला परिषद के जलसंधारण अधिकारी बंडू विठ्ठलराव सयाम (रामनगर, नागपुर) ने दी शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज किया गया है. मार्च 2019 से जनवरी 2022 के बीच जिला परिषद के जलसंधारण योजना अंतर्गत जलाशय निर्माण कार्य व मरम्मत, कोल्हापुरी बांध, जलयुक्त परिसर आदि कामों के ठेके इन 10 लोगों को दिये गए थे.

Related Articles

Back to top button