विदर्भ

तार की चोरी करते समय फांसी लगने से 1 की मौत

अहमदनगर की घटना, 5 के खिलाफ अपराध दर्ज

अहमदनगर/दि.7 – विद्युत टॉवर पर लगे एल्युमिनियम के विद्युत तारों की चोरी करते समय अचानक ही तार टूट जाने की वजह से कमर पर बंधी रस्सी से गले में फांसी लग जाने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस संदर्भ में संगमनेर तहसील के धारगांव पुलिस थाने में पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त योगेश रावसाहब विघे (20, पिलानी बस्ती, चिखलठाणा, तह. राहुरी) के तौर पर हुई है और यह घटना रविवार की सुबह 1 से 3 बजे के दौरान संगमनेर तहसील के सिंदोडी गांव में घटित हुई. इस मामले में पुलिस ने विशाल राजेंद्र पंडित (18), आदित्य अनिल सोनवने (20, शेंदोडी), संकेत सुभाष दातीर (26, पिंपरी लौकी) व सरफराज इकबाल शेख (26, रामगड, तह. श्रीरामपुर) सहित एक अल्पवयीन युवक ऐसे कुल पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. साथ ही एक इनोवा कार सहित एक मालवाहक टेम्पो भी जप्त किया है. पता चला है कि, योगेश विघे को विशाल व आदित्य ही शिंदोडी लेकर आये थे. जहां पर सभी आरोपियों ने तडके 1 से 3 बजे के दौरान योगेश विघे को विद्युत तारों की चोरी करने हेतु जबर्दस्ती विद्युत टॉवर पर चढाया और टॉवर से होकर गुजरनेवाले बिजली के तारों को काटने हेतु कहा. इस समय टॉवर पर चढाने हेतु योगेश की कमर से एक रस्सी बांधी गई थी इसी दौरान बिजली के तार अचानक ही टूट जाने की वजह से योगेश की कमर पर बंधी रस्सी से उसके गले में फंदा कस गया. पश्चात शेष आरोपियों ने योगेश को इनोवा कार में डालकर लोणी स्थित पीएमटी अस्पताल में भरती कराया. किंतु इससे पहले ही योगेश की मौत हो चुकी थी.

Related Articles

Back to top button