विदर्भ

1 लाख 32 हजार वाहनधारकों को लाइसेंस की प्रतीक्षा

राज्य की स्थिति: प्रिंटींग की शुरुआत

नागपुर/दि.30– ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (आरसी) जल्द ही मिलेगी, इस परिवहन विभाग के आश्वासन पर तीन महीने बीत गए, लेकिन अब तक लोगों को न लायसन्स मिला, न ही आरसी. राज्य में करीबन 1 लाख 23 हजार 615 वाहन धारक आज भी लायसन्स की प्रतीक्षा में हैं.
राज्यभर के प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों को आरसी देने का काम हैदराबाद की रोझमार्टा कंपनी व वाहन परवाना (लायसन्स) प्रिंट करने का काम हैदराबाद के यूनाइटेड टेलिकॉम कंपनी (यूटीएल) करती थी. लेकिन दस महीने पूर्व इन दोनों कंपनियों से रहने वाला परिवहन विभाग का करार खत्म हुआ. जुलाई माह से कर्नाटक की एमसीटी कार्ड एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लायन्स व आरसी प्रिंट होने वाली थी. लेकिन सितंबर महीना बीत जाने पर भी प्रिंटींग शुरु नहीं हुई थी.
नागपुर में 20 सितंबर से प्रिंटीग की शुरुआत हुई, लेकिन प्रिंट हुए कार्ड का पंजीयन, पश्चात पोस्ट ऑफीस एवं बाद में वाहनधारकों के हाथ में लगने हेतु और दस से 15 दिनों का समय लगने की संभावना है. फिलहाल राज्य के 50 प्रादेशिक परिवहन कार्यालय सहित उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय मिलाकर 1 लाख 23 हजार 615 लायसन्स प्रलंबित होने की जानकारी है.
रोज 45 हजार लायसन्स प्रिंट
एमसीटी कार्ड एंड टेक्नॉलॉजी कंपनी की ओर से नागपुर, मुंबई, पुणे के आरटीओ कार्यालय से लायसन्स व आरसी प्रिंटिग की शुरुआत हुई है. प्रत्येक कार्यालय से हर रोज 15 हजार जिसके अनुसारर 45 हजार लायसन्स प्रिंट होकर वे पोस्ट कार्यालय एवं वहां से लोगों तक पहुंचाये जा रहे हैं. कुछ एक को लायसन्स व आरसी मिलना भी शुरु हो गया है.
– संदेश चव्हाण, मुख्य संगणक विभाग, परिवहन विभाग

Related Articles

Back to top button