विदर्भ

१ लाख कोरोना बाधित हुए ठीक

जिले में फिलहाल ३ हजार ९३ कोराना बाधित

नागपुर प्रतिनिधि/दि.१८ – सिंतबर के आखरी महिने तक शहर में बढ़ता हुआ कोरोना का प्रभाव विगत कुछ डेढ़ माह से नियंत्रण में आने लगा है. मंगलवार को जिले के कोरोनामुक्त की संख्या एक लाख से ऊपर हो गई है. इस दौरान मंगलवार को शहर और जिले में २६३ नये कोरोना बाधित पाए गये थे तथा ६ मरीजों को अपने प्राण गंंवाना पड़ा तथा मंगलवार को दिन भर में २११ मरीज कोरोनामुक्त हुए. अक्तूबर के शुरूआत से ही कोरोना बाधितों की मृत्यदर में धीरे-धीरे कमी होने लगी है. मंगलवार को शहर में दो, ग्रामीण क्षेत्र में तीन और जिले के बाहर एक ऐसे कुल ६ मरीजों की मत्यु हुई. विगत कुछ दिनों में मृत्यु होने की संख्या कम होने से कोरोना की मृत्यु दर में नियंत्रण होने के संकेत मिल रहे है. फिर भी दिवाली के बाद मरीजों की संख्या में वृध्दि होने का भय व्यक्त किया जा रहा है. राज्य में जनवरी और फरवरी के दौरान कोरोना की दूसरी लाट अपेक्षित है. आज तक शहर में २,४८०, ग्रामीण नागपुर में कुल १ लाख ६ हजार ८२४ मरीजों के नाम दर्ज किए गये है. विगत २४ घंटे में जिले में कुल २११ व्यक्ति कोरोनामुक्त हुए. जिसके कारण जिले के कुल कोरोनामुक्त की संख्या यह १ लाख १९९पर पहुंच गई है. फिलहाल जिले में कुल ३ हजार ९३ सक्रिय कोरोना बाधित है.

जिले की स्थिति
कुल बाधित १,०६,८२४
कुल कोरोनामुक्त १,००,१९९
कुल मृत्यु ३,५३९
मंगलवार के बाधित २६३
मंगलवार को मृत्यु ६
सक्रिय बाधित ३,०९३

Related Articles

Back to top button